Vasudev Sarvam

यह मौन ध्यान प्रयोग है जिसमें हमेशा रहने वाले मौन, हमेशा रहने वाली शांति और हमेशा रहने वाले आनंद की अनुभूति कराई गई है यह मौन साधना मौन की ओर इशारा है जो साधन जन्य नहीं है जो सहज है नित्य है इस साधना में जीवंत मौन का अनुभव कराया गया है संगीत पूर्ण मौन मौन की असीम गहराई और ऊंचाई की अनुभूति इस मौन साधना में बताई गई है

×